गुआंगझू, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। चीन और रूस के नौसैन्य बलों ने शनिवार को दक्षिणी चीन सागर में हवाई रक्षा और पनडुब्बी रोधी संयुक्त अभ्यास में हिस्सा लिया।
इस अभ्यास में एक मिसाइल विध्वंसक, पनडुब्बी रोधी पोत, मिसाइल फ्रिगेट, जहाज स्थित हेलीकाप्टर और पारंपरिक पनडुब्बियों सहित कई अन्य सैन्य उपकरणों ने हिस्सा लिया।
इसमें शामिल लड़ाकू पोतों को दो बेड़ों में बांट दिया गया और ग्वांगदोंग के झांजियांग से लगे पूर्वी समुद्र क्षेत्र में दोनों बेड़ों के बीच युद्धाभ्यास आयोजित किया गया।
संयुक्त अभ्यास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि युद्धाभ्यास को वास्तविक युद्ध की तरह किया गया था और हमारा संभावित उद्देश्य वास्तविकता तक पहुंचने में सफल रहा।
‘जॉइंट सी 2016’ नामक यह संयुक्त अभ्यास दोनों देशों के बीच 12 सितंबर से शुरू हुआ था, और यह 19 सितंबर तक जारी रहेगा।
चीन और रूस के इस संयुक्त अभ्यास में नौसेना के जहाज, पनडुब्बियां, फिक्स्ड विंग विमान, जहाज जनित हेलीकॉप्टर और साथ ही उभयचर बख्तरबंद उपकरण हिस्सा ले रहे हैं।