दमिश्क, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने कहा है कि सीरिया के युद्ध में रूस के दखल देने से महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। इनमें आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का ‘सिकुड़ना’ भी शामिल है।
बीबीसी की रपट के मुताबिक, रूस ने अपने समर्थक बशर अल-असद के समर्थन में सितंबर के अंत से आईएस पर बमबारी शुरू की है।
असद ने कहा कि अमेरिका की बमबारी ने आईएस की रफ्तार धीमी नहीं की थी। लेकिन, रूस की बमबारी ने ऐसा कर दिखाया है।
असद ने तुर्की द्वारा रूस के विमान को मार गिराने की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह घटना दिखा रही है कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एडरेगन ‘हिम्मत हार गए हैं’ क्योंकि रूस के दखल ने उस सब पर असर डाला है जो दांव पर लगा हुआ है।
असद ने कहा, “सीरिया में एडरेगन की नाकामयाबी, उनके आतंकवादी समूह की नाकामयाबी का मतलब उनका राजनैतिक खात्मा है।”
असद ने कहा कि बीते साल सितंबर में अमेरिकी बमबारी शुरू होने के बाद से “आईएस ने अपना विस्तार किया था और दुनिया भर में उसने लोगों को अपने में शामिल करने में भी बढ़त बनाई थी।”
असद ने कहा, “इसी जंग में रूस के शामिल होने के बाद आईएस सिकुड़ रहा है, और अल नुसरा फ्रंट और अन्य आतंकवादी संगठन भी। तथ्य खुद बोल रहे हैं।”
सितंबर में, रूस के हवाई हमलों से पहले, अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि बीते एक साल में सीरिया में आईएस ने 10 फीसदी इलाका गंवाया है।