मास्को, 31 जनवरी (आईएएनएस)। पूर्वी यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र के लिए रूस का 12वां मानवीय सहायता दस्ता वहां पहुंच चुका है। यह जानकारी मास्को के आपात मंत्रालय ने शनिवार को दी।
मास्को, 31 जनवरी (आईएएनएस)। पूर्वी यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र के लिए रूस का 12वां मानवीय सहायता दस्ता वहां पहुंच चुका है। यह जानकारी मास्को के आपात मंत्रालय ने शनिवार को दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस दस्ते में 170 ट्रक और 1500 टन भोजन, दवा, आवश्यक एवं अन्य आवश्यक जरूरत के सामान सहित सहायता सामग्री शामिल हैं।
यूक्रेन के सीमा शुल्क अधिकारियों और यूरोप में सुरक्षा एवं सहयोग के लिए संगठन के निगरानीकर्ताओं की मौजूदगी में सीमा शुल्क निस्तारित किया गया।
दस्ता दो भागों में विभक्त होगा।
एक हिस्सा दोनेत्स्क जांच चौकी और उसके बाद लुहांस्क की तरफ बढ़ेगा जबकि दूसरा मातवेयेव कुरगान जांच चौकी की तरफ बढ़ेगा जहां से वह दोनेत्स्क की तरफ बढ़ेगा।
अगस्त 2014 से रूसी आपात मंत्रालय 11 मानवीय सहायता दस्ता भेज चुका है। यह मंत्रालय उपद्रवग्रस्त पूर्वी यूक्रेन को 14800 टन राहत सामग्री की आपूर्ति कर चुका है। यूक्रेन की सरकारी सेना और स्वतंत्रता की मांग कर रहे मिलीशिया के बीच चल रहे संघर्ष के कारण उपद्रवग्रस्त इलाके के निवासी गंभीर मानवीय संकट से जूझ रहे हैं। बीते वर्ष अप्रैल माह से मिलीशिया सक्रिय है।
नौ माह से जारी संघर्ष में 5000 से ज्यादा लोग मारे जा चुकेहैं और 15 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं।