यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच ने रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पूतिन का इस बात के लिए आभार प्रकट किया है कि वह ईसाई धर्म कबूल किए जाने की 1025 वीं वर्षगाँठ के उत्सव में भाग लेने के लिए कीएव पधारे हैं|
इस पावन तिथि का उत्सव यूक्रेन के अनेक शहरों में मनाया जा रहा है| सर्बिया और मोल्दाविया के राष्ट्रपति भी इनमें भाग ले रहे हैं जिससे इनका महत्व और बढ़ता है|
राष्ट्रपति पूतिन ने अपनी ओर से यूक्रेन के राष्ट्रपति के प्रति इस बात के लिए आभार प्रकट किया कि उन्होंने इस उत्सव में भाग लेने का अवसर प्रदान किया है| पूतिन ने इस बात पर ज़ोर दिया कि यह रूस और यूक्रेन का साझा पर्व है जो यह याद दिलाता है कि ईसाई धर्म की इस सनातनी (ऑर्थोडोक्स) शाखा को मानने वाले सभी जनगण में आध्यात्मिक एकता है, कि उनका मूल एक है और ऐतिहासिक अतीत साझा है| पूतिन ने यह भी कहा कि अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान वह यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ विभिन्न क्षेत्रों में रूस और यूक्रेन के सहयोग के प्रश्नों पर विचार-विमर्श करेंगे| इनमें सुरक्षा के प्रश्न भी होंगे| रविवार को दोनों देशों के राष्ट्रपति रूस के नौसेना दिवस के उत्सव में भाग लेंगे जो हर साल जुलाई के अंतिम रविवार को मनाया जाता है|