मास्को, 2 अगस्त (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) द्वारा रूस के खिलाड़ियों पर रियो ओलम्पिक-2016 में हिस्सा लेने से प्रतिबंध के खिलाफ रशियन भारोत्तोलन महासंघ (आरडब्ल्यूएफ) ने खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में अपील की है।
समाचार एजेंसी तास ने सोमवार को आरडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष सर्गेई स्य्राटसोव के हवाले से लिखा है, “यह सच है, हमने सीएएस में इसके खिलाफ अपील की है और हमें उनके जवाब का इंतजार है। देखते हैं हमें मंगलवार तक उनका जवाब मिलता है या नहीं।”
आईडब्ल्यूएफ ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाते हुए रूस की भारोत्तोलन टीम को रियो ओलम्पिक-2016 में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया था। आईडब्ल्यूएफ ने यह फैसला प्रतिकूल निष्कर्ष विश्लेषात्मक (एएएफ) द्वारा 2008 और 2012 ओलम्पिक में रूस के खिलाड़ियों को डोपिंग परीक्षण में असफल पाए जाने के बाद लिया है।
आईडब्ल्यूएफ के मुताबिक संयुक्त पुन: विश्लेषण प्रक्रिया में रूस के कुल सात भारोत्तोलन खिलाड़ियों को दोषी पाया गया था।