चार लोगों के एक गैंग ने शहर वेलान्कंनी में एक रूसी पर्यटक पर हमला कर उसे लूट लिया| यह खबर बिजनेस स्टैण्डर्ड के भारतीय संस्करण से प्राप्त हुई है|
खबर के अनुसार यह हमला 18 जुलाई को हुआ| चार लोगों के एक समूह ने रूसी पर्यटक पर तब हमला कर दिया, जब वह वेलान्कंनी के समुद्र तट पर सैर कर रहा था| हमले के कारण रूसी के सिर, हाथ और पैर में घाव लगे हैं| हमलावरों ने पर्यटक के पैसे, कैमरा और मोबाइल फोन लूट लिया| पर्यटक को घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल कर दिया गया था| अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस के चार विशेष दलों का गठन किया गया था| गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस चौथे सदस्य की तलाश में लगी है| खबर में यह भी कहा गया है कि वेलान्कंनी में स्थित मदर मेरी के प्रसिद्द कैथलिक चर्च को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक वहाँ जाते हैं|
from ruvr