रांची, 14 फरवरी (आईएएनएस)। पुलिस यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड के एक विधायक के एक रूसी कंपनी के काम में व्यवधान डालने की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, धनबाद में ‘भारत कोकिंग कोल लिमिटेड’ (बीसीसीएल) के साथ काम कर रही रूसी कंपनी ने कथित तौर पर रूसी वाणिज्य दूतावास को जानकारी दी थी कि भाजपा विधायक ढल्लु महतो पिछले कुछ महीनों से उनके काम में व्यवधान डाल रहे हैं।
कंपनी के अधिकारियों ने शनिवार को धनबाद पुलिस को आधिकारिक जानकारी दी और सुरक्षा की मांग की।
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एस.एन. प्रधान ने आईएएनएस को बताया, “धनबाद पुलिस को मामले की पड़ताल के लिए जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। धनबाद पुलिस अधीक्षक को मुख्यालय में मामले से संबंधित रपट पेश करने को कहा गया है। कंपनी को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी और डरने की कोई बात नहीं है।”
हालांकि महतो ने अपने खिलाफ लगे आरोपों का खंडन किया है।
उन्होंने आईएएनएस को बताया, “ये आरोप निराधार हैं। कुछ लोग मुझे राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।”
कांग्रेस पार्टी ने मामले में त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए कहा, “झारखंड और केंद्र में भाजपा सरकार की यही सच्चाई है। रिलायंस पॉवर ने पिछले साल ऊर्जा परियोजना से नाम वापस ले लिया और पहले किया गया एक भी समझौता ज्ञापन (एमओयू) अब तक फलीभूत नहीं हुआ है।”