नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सरकार समर्थित प्रतिभूतियों में विदेशी फंड के अधिक निवेश की अनुमति देने के एक दिन बाद बुधवार को भारतीय रुपया 38 पैसे मजबूत होकर पांच सप्ताह के उच्चस्तर पर डॉलर के मुकाबले 65.58 रुपये हो गया।
नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सरकार समर्थित प्रतिभूतियों में विदेशी फंड के अधिक निवेश की अनुमति देने के एक दिन बाद बुधवार को भारतीय रुपया 38 पैसे मजबूत होकर पांच सप्ताह के उच्चस्तर पर डॉलर के मुकाबले 65.58 रुपये हो गया।
आंशिक रूप से परिवर्तनीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 65.58 पर बंद हुआ, जबकि इसके पहले यह 65.96 पर बंद हुआ था। रुपया यहां अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में दिन में 65.58 के उच्चस्तर को स्पर्श किया।
कोटक सिक्युरिटीज में मुद्रा डिरिवेटिव्स के सह उपाध्यक्ष, अनिंद्य बनर्जी ने आईएएनएस से कहा, “रुपये की मजबूती अन्य प्रमुख एशियाई मुद्राओं के रुझान के अनुरूप था, जिनमें बुधवार को डॉलर के मुकाबले मजबूती आई है।”
सभी प्रमुख एशियाई मुद्राओं में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगभग एक प्रतिशत की मजबूती हुई है।