नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री अक्षरा हासन रविवार को मशहूर फैशन डिजाइनर रीना ढाका के लिए दुल्हन के लिबास में रैंप पर उतरीं। वह इससे खुश थीं।
अक्षरा यहां सातवें बीएमडब्ल्यू इंडिया ब्राइडल फैशन वीक 2015 में मौजूद थीं। वह हल्के गुलाबी लहंगे और गुलाबी जेवर में बहुत दिलकश लग रही थीं। उनकी कुर्ती पर 3डी फूल बने हुए थे।
अक्षरा ने परिधान संग्रह के बारे में आईएएनएस को बताया, “मुझे परिधान संग्रह की सादगी सच में अच्छी लगी..यह बहुत सीधा-सादा, आकर्षक और नवीनतापूर्ण है।”
रीना के परिधान संग्रह में लहंगे, साड़ियां, टोपियां और साड़ी गाउन प्रदर्शित की गईं। चुन्नटों का मजेदार इस्तेमाल इस परिधान संग्रह का आकर्षण का केंद्र रहा।
रीना ने आईएएनएस को बताया, “परिधान संग्रह के लिए मेरी प्रेरणा फूलों की मासूमियत और ताजगी थी और मैंने इन चीजों को शामिल करने की कोशिश की।”