लास एंजेलिस, 26 अगस्त (आईएएनएस)। मॉडल हेली बाल्डविन ने इस बात को साझा किया है कि कपड़ों के चुनाव को लेकर गायिका रिहाना का उन पर प्रबल प्रभाव रहा है।
बाल्डविन को लगता है कि रिहाना के कपड़ों ने फैशन की कई सीमाओं को तोड़ा है, इसलिए वह उनकी प्रशंसा करती हैं और अपने कपड़ों के संग्रह में उनका अनुकरण करती है।
वेबसाइट ‘फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक अपने फैशन स्टाइल के बारे में बात करते हुए उन्होंने वेबसाइट ‘वोग डॉट कॉम’ को बताया, “जिन लोगों के साथ मैं काम करती हूं और जिन लोगों को मैं देखती हूं, उनमें रिहाना मुझे अच्छी लगती हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने फैशन की सीमाओं को पार किया है। मेरा खिलंदड़ा व्यक्तित्व उनसे प्रेरणा लेता है।”
उनका कहना है कि उन्हें साधारण सुंदर कपड़ों के साथ-साथ थोड़ा भड़कीले कपड़े पहनना भी पसंद है।
उन्हें काले रंग के कपड़े, हील वाले जूते और लेदर जैकेट, सभी काले रंग के पहनना पसंद है।