मुंबई, 11 फरवरी (आईएएनएस)। रिलायंस कम्युनिकेशन(आरकॉम) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस रियल्टी यहां नवी मुंबई में महाराष्ट्र का पहला और सबसे बड़ा स्मार्ट फिनटेक सेंटर खोलेगी।
आरकॉम ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) ने नवी मुंबई के धीरूभाई अंबानी नॉलेज सिटी में सेंटर के निर्माण की अनुमति दे दी है।
राज्य सरकार की नई फिनटेक नीति के अनुसार, रिलायंस रियल्टी की 132 एकड़ से अधिक में फैली धीरूभाई अंबानी नॉलेज सिटी में 3 करोड़ वर्ग फुट से अधिक कुल मुख्य रियल इस्टेट बिक्री योग्य या पट्टे के योग्य होगी।
बयान के अनुसार, “विकसित होने के बाद इसका बिक्री योग्य क्षेत्र आकार में मौजूदा बांद्रा कुर्ला कम्पलैक्स के वाणिज्यिक क्षेत्र से दोगुना होगा।”