नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। रिलायंस डिजिटल आईफोन 8 और 8 प्लस की खरीद के एक साल बाद वापसी पर खरीद मूल्य का 70 प्रतिशत बायबैक ऑफर प्रदान करेगी। उद्योग जगत के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
ग्राहक रिलायंस डिजिटल, आमेजन डॉट इन, डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जिओ डॉट कॉम और जियो स्टोर से आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस को 22 सितंबर से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। यह 29 सितंबर से दुकानों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
साथ ही, आईफोन एक्स 27 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और दो नवंबर से ग्राहक इसे खरीद सकेंगे।
सूत्रों के अनुसार, रिलायंस जिओ ने खासकर आईफोन 8 के लिए टैरिफ प्लान लांच किया है। 799 रुपये के प्लान में पोस्ट-पेड उपभोक्ताओं को हर महीने 90 जीबी डेटा मिलेगा, साथ ही जिओ के प्रीमियम एप के सब्सक्रिप्शन के साथ, मुफ्त वायस कॉल और एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। 799 रुपये के प्लान की सुविधा 28 दिन के साथ प्री-पेड ग्राहकों को भी मिलेगी।
29 सितंबर को फोन लांच के दिन सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीद पर ग्राहकों को 10,000 रुपये कैशबैक ऑफर मिलेंगे।