मुंबई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। जापान की जीवन बीमा कंपनी, निप्पन लाइफ इंश्योरेंस ने रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड में अतिरिक्त 14 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का निर्णय लिया है। इसकी कीमत 1,196 करोड़ रुपये (18.4 करोड़ डॉलर) है। इस अतिरिक्त हिस्सेदारी के साथ रिलायंस कैपिटल में निप्पन की हिस्सेदारी बढ़कर 49 फीसदी हो जाएगी।
दोनों कंपनियों की ओर से मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों कंपनियों ने इसके लिए मंगलवार को एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए।
निप्पन लाइफ इंश्योरेंस रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट में अपना शेयर किश्तों में 35 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करेगी।
रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड, रिलायंस कैपिटल लिमिटेड का हिस्सा है।
दोनों कंपनियों -रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट व निप्पन लाइफ इंश्योरेंस- ने जापानी साझेदार द्वारा शेयर में वृद्धि को मंजूरी दे दी है, जो नियामक स्वीकृतियों के अधीन है।
रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने एक बयान में कहा, “रिलायंस कैपिटल व निप्पन लाइफ इंश्योरेंस के बीच बीते कई वर्षो के दौरान बेहतरीन साझेदारी रही है और उम्मीद करते हैं कि समय के साथ परस्पर आदर व प्रतिबद्धता में और मजबूती आएगी। दोनों मिलकर अपने कारोबार को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”