मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। उम्मीद से बेहतर तिमाही परिणाम दर्ज करने के कुछ ही दिनों बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को 4.46 फीसदी गिरावट दर्ज की गई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 41.30 अंकों या 4.46 फीसदी गिरावट के साथ 885.55 रुपये पर बंद हुए। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 926.85 रुपये पर बंद हुए थे।
शेयरों ने 878.75 का निचला और 937.95 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ।
शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा था कि 2014-15 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 8.5 फीसदी बढ़ा है। यह वृद्धि प्रति बैरल तेल पर 10.1 डॉलर की रिफायनिंग मार्जिन के कारण दर्ज की गई, जो बाजार की उम्मीदों से बेहतर है।
कंपनी ने कहा कि उसका समेकित शुद्ध लाभ 2014-15 में पूरे कारोबारी वर्ष के लिए 4.8 फीसदी बढ़कर 23,566 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 22,493 करोड़ रुपये था।
कंपनी की कुल आय हालांकि कम रही। चौथी तिमाही में यह 33.3 फीसदी घटकर 70,863 करोड़ रुपये रही, जबकि पूरे कारोबारी वर्ष में यह 13 फीसदी घटकर 3,88,494 करोड़ रुपये रही।
सोमवार को सेंसेक्स में भी 1.95 फीसदी गिरावट दर्ज की गई।