रियो डी जेनेरियो, 19 मार्च (आईएएनएस)। रियो ओलम्पिक-2016 के लिए टिकटों की बिक्री के लिए 31 मार्च को आधिकारिक तौर पर कम्पनियों की घोषणा की जाएगी।
जिन कम्पनियों को यह काम मिलेगा, उनका नाम रियो-2016 की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। बिक्रि का अधिकार रखने वाली हर कम्पनी की इस काम के लिए अपनी प्रक्रिया होगी और इस सम्बंध में जानकारी सीधे कम्पनी से ही हासिल किया जा सकेगा।
ब्राजील के लोग टिकट के लिए सीधे आयोजन समिति के पास अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए 31 मार्च की तारीख तय की गई है और टिकटों का वितरण दो रैंडम ड्रॉ के आधार पर किया जाएगा।
अगले साल 5 से 21 अगस्त के बीच होने वाले इन खेलों के लिए लगभग 75 लाख टिकट बिक्री के लिए रखे जाने हैं।