वाशिंगटन, 4 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिकन अधिकारियों ने एक दो साल की ब्राजीलियन बच्ची की तलाश को जारी रखा है, जो रियो ग्रांडे में गिर गई हैं क्योंकि वह अपनी मां के साथ अमेरिका में इस नदी को अवैध ढंग से पार करने की कोशिश कर रही थी।
एफे न्यूज ने बुधवार को सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा अधिकारियों के एक बयान के हवाले से कहा, सोमवार के दिन बॉर्डर पेट्रोल के अधिकारियों ने उस महिला को मेक्सिको से रियो ग्रांडे पार करने के तुंरत बाद हिरासत में ले लिया। उस हैटियन ब्राजीलियन महिला ने अधिकारियों को बताया कि जब वे इस नदी को पार कर रहे थे तब उसकी दो साल की बच्ची नदी में बह गई।
बॉर्डर पेट्रोल अधिकारियों और एजेंसी के सदस्यों और खोज व बचाव इकाई ने मैक्सिकन अधिकारियों के समर्थन से उस बच्ची की तलाश करने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया। इस खोज अभियान में वायु इकाई, गोताखोरों की एक टीम, एक रिमोट से नियंत्रित सबमर्सिबल और नावें शामिल हैं।
डेल रियो सेक्टर के मुख्य पेट्रोल एजेंट राउल एल. ऑर्टिज ने एक बयान में कहा, “मैं इस बच्ची के माता-पिता के पीड़ा की कल्पना भी नहीं कर सकता और हमें उम्मीद है कि हमारे इस खोज अभियान का परिणाम सकारात्मक होगा।”
इसी तरह 24 जून को एक सल्वाडोरन प्रवासी और उसकी 23 महीने की बच्ची के शव को भी यहां पाया गया जब वे अमेरिका में रियो ग्रांडे को पार करते वक्त उसमें डूब गए।
जून के प्रारंभ में ही ग्वाटेमालन महिला और उसके तीन बच्चे भी अमेरिका में नदी के तरफ डूब गए।