रियो डी जनेरियो, 18 अगस्त (आईएएनएस)। मौजूदा विजेता नीदरलैंड्स और ब्रिटेन ब्राजील की मेजबानी में खेले जा रहे रियो ओलम्पिक की महिला हॉकी स्पर्धा के फाइनल में आमने-सामने होंगी।
सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स ने जर्मनी और ब्रिटेन ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
नीदरलैंड्स की कोशिश लगातार तीसरी बार ओलम्पिक में जीत हासिल करने की होगी।
हालांकि विश्व विजेता नीदरलैंड्स को फाइनल में उस टीम से भिड़ना है जो इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है। उसने अब तक सात मैचों में सभी में जीत हासिल की है।
बुधवार को हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी ने पहले क्र्वाटर में ही नीदरलैंड्स पर एक गोल से बढ़त ले ली थी। 11वें मिनट में जर्मनी को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे लिजा शुट्ज ने गोल में बदल दिया।
नीदरलैंड्स ने हार नहीं मानी। उसने 16वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया और भरोसेमंद मार्टेजी पाउमेन ने उसे गोल में तब्दील कर टीम को 1-1 से बारबरी पर ला दिया। इसके बाद पूरे मैच में कोई गोल नहीं हो सका और मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया।
यहां नीदलैंड्स ने 4-3 से जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सांतवीं विश्व वरीयता प्राप्त ब्रिटेन ने अपेक्षाकृत मजबूत न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार ओलम्पिक फाइनल में प्रवेश किया।
लंदन ओलम्पिक-2012 में ब्रिटेन के हाथों ही कांस्य पदक से चूकने वाली कीवी टीम पहले दो क्वार्टर में अपने विरोधियों से बेहतर रही, लेकिन हाफ टाइम में जाने से पहले ब्रिटेन ने एक गोल की बढ़त हासिल कर ली।
22वें मिनट में ब्रिटेन को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और एलेक्स डैनसन ने उसे गोल में तब्दील कर ब्रिटेन को एक गोल से आगे कर दिया।
तीसरे क्वार्टर में न्यूजीलैंड ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन काफी मशक्कत के बावजूद भी वह सफल नहीं रही।
चौथे क्वार्टर में ब्रिटेन को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला और हेलन वॉल्स रिचर्डसन ने इसे गोलपोस्ट में डाल ब्रिटेन को दो गोल की बढ़त दिला दी।
दबाव में दिख रही कीवी टीम ने आखिरी के मिनटों में ब्रिटेन को गोल करने का एक और मौका दिया। 52वें मिनट में ब्रिटेन को पेनाल्टी मिला और डैनसन ने मौके को भुनाते हुए न्यूजीलैंड की हार तय कर फाइनल में प्रवेश किया।