रियो डी जनेरियो, 17 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के नान झांग और युनलेई झाओ ने मंगलवार को रियो ओलम्पिक में बैडमिंटन की मिश्रित युगल स्पर्धा का कांस्य पदक जीत लिया।
चीनी जोड़ीदारों ने रियोसेंट्रो पवेलियन-4 में हुए खिताबी मुकाबले में अपने ही देश के चेन जू और जिन मा को 21-7, 21-11 से हराया। यह मैच 31 मिनट चला।
इस वर्ग का खिताबी मुकाबला बुधवार को इंडोनेशिया के तोंतोई अहमद तथा लिलियाना नात्सीर और मलेशिया के पेंग सून चान तथा लियू यिंग गोह की जोड़ी के बीच खेला जाएगा।