कोलकाता, 20 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शनिवार को कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि रियो ओलंपिक-2016 में भारत 10 से ज्यादा पदक जीतने में कामयाब होगा। साथ ही सोनोवाल ने कहा कि तैयारी के लिए केंद्र के टार्गेट ओलंपिक पोडियम (टीओपी) कार्यक्रम के तहत सरकार की ओर से हरसंभव मदद खिलाड़ियों को दी जाएगी।
टीओपी कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय खेल विकास निधि (एनएसडीएफ) के अंतर्गत शुरू की गई है, जिसका लक्ष्य वर्ष-2016 और 2020 में होने वाले ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले संभावित खिलाड़ियों की पहचान और उन्हें इसके लिए तैयार करना है।
एक कार्यक्रम में यहां हिस्सा लेने आए सोनोवाल ने पत्रकारों से कहा, “इस बार पदकों की संख्या और ऊपर जाएगी। पिछली बार हमने छह पदक जीते थे। इस बार यह संख्या 10 से ऊपर होगी। हमारी ओर से हर संभव मदद दी जाएगी ताकि हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।”
टीओपी कार्यक्रम के तहत विभिन्न खेलों जैसे एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, निशानेबाजी, कुश्ती और नौकायन से खेल मंत्रालय ने 84 खिलाड़ियों को चुना है, जिन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही मंत्रालय ने इस कार्यक्रम के लिए 30 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी किया है।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के कोलकाता केंद्र पर खेल कोचिंग पाठ्यक्रम के 32वें दीक्षांत समारोह के मौके पर सोनोवाल ने उम्मीद जताई कि देश में जल्द ही कुछ उच्चस्तरीय कोच देखने को मिलेंगे।