मेड्रिड, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने स्वीकार किया है कि आगामी बुधवार को चैम्पियंस लीग फुटबाल सेमीफाइनल के दूसरे चरण में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनकी टीम को स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और करीम बेंजेमा के बिना मैदान में उतरना पड़ सकता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंगलवार को सिटी के साथ रियल मेड्रिड का मुकाबला ड्रॉ रहा था।
रोनाल्डो ने सोमवार को मुकाबले से पहले अपनी टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था, लेकिन मंगलवार को अभ्यास के लिए उतरने से पहले ही उन्होंने टीम के साथ मैदान में उतरने से असमर्थता जताई।
रियल के मेडिकल स्टॉफ ने कहा कि रोनाल्डो अपनी चोट से पूर्ण रूप से उबर नहीं पाए हैं।
इस बीच, बेंजेमा अपनी मांसपेशियों की परेशानियोंसे उबरने में सक्षम हुए हैं, लेकिन सिटी के साथ हुए मुकाबले के दौरान अस्वस्थ नजर आ रहे थे और इसी कारण उन्हें मुकाबले के मध्यांतर में ही वापस बुला लिया गया।
जिदान ने मुकाबले के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “रोनाल्डो स्वस्थ नहीं थे और इसी कारण वह टीम के साथ नहीं खेल पाए।”
बेंजेमा के बारे में जिदान ने कहा, “बेंजेमा की समस्या अलग है। वह खेलने में सक्षम थे, लेकिन उन्हें अपना स्वास्थ्य सही महसूस नहीं हुआ। हम किसी प्रकार का खतरा मोल नहीं लेना चाहते थे। हम देंखेंगे कि वह सेमीफाइनल के दूसरे चरण में खेलने योग्य हैं कि नहीं।”
चैम्पियंस लीग फुटबाल सेमीफाइनल के पहले चरण में मंगलवार को ड्रॉ हुए मुकाबले से यह साबित हुआ है कि अगर आगामी बुधवार को होने वाले मुकाबले में रियल जीत हासिल करता है, तो वह सीधा फाइनल में प्रवेश करेगा।