मेड्रिड, 6 फरवरी (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने निर्धारित आयु से कम आयु के खिलाड़ियों के स्थानांतरण से जुड़े नियम का उल्लंघन के मामले में स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
इसके साथ ही रियल मेड्रिड पर भी बार्सिलोना की ही तरह स्थानांतरण पर प्रतिबंध लगने की संभावना जताई जी रही है।
वेबसाइट ‘फुटबाल डॉट एएस डॉट कॉम’ पर सोमवार को प्रासारित रपट के अनुसार, फीफा द्वारा बार्सिलोना को 12 माह के लिए स्थानांतरण से प्रतिबंधित करने के बाद अब रियल के खिलाफ 2012 में वेनेजुएला से 12 वर्षीय खिलाड़ियों को क्लब में शामिल करने के खिलाफ जांच की जा रही है।
मैन्यूल गोडॉय और फर्नाडो मासियाज को रियल ने एक मध्यस्थ के जरिए क्लब में शामिल किया था। गोडॉय को जहां रियल ने 12 वर्ष की अवस्था में 2012 में क्लब से जोड़ा, वहीं मासियाज 13 वर्ष की अवस्था में 2013 में रियल से जुड़े।