मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता शरद मल्होत्रा को रियलिटी शो का हिस्सा बनने में जरा भी दिलचस्पी नहीं है, फिर चाहे वह रियलिटी नृत्य हो, संगीत, पाक-कला या गायन पर आधारित कार्यक्रम क्यों न हो।
शरद ने आईएएनएस को बताया, “रियलिटी शो मेरे लिए बहुत ज्यादा वास्तविक हैं और कहीं न कहीं मुझे इनसे डर लगता है। मैं अपने पर्दे की दुनिया में ही खुश और संतुष्ट हूं। हर किसी की शख्सियत के कई पहलू होते हैं, तो मुझे लगता है कि कभी कभी वास्तविकता कड़वी लगती है।”
हालांकि उन्होंने 2008 में रियलिटी शो ‘ये है जलवा’ में हिस्सा लिया था।
उन्होंने कहा, “मैंने पहले रियलिटी नृत्य शो में हिस्सा लिया है, पर मुझे लगता है कि वहां गंदी राजनीति होती है।”
यहां तक कि शरद अति लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को भी काम से संन्यास लेने की नीति के रूप में देखते हैं।
उन्होंने कहा, “बिग बॉस के किसी प्रतिभागी के लिए मेरे दिल में कोई गलत भावना नहीं है, लेकिन मेरे लिए यह संन्यास लेने की नीति होगी। मैं तब इसमें हिस्सा लूंगा जब मैं काम से थक जाऊंगा।”
शरद इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘भारत का वीरपुत्र महाराणा प्रताप’ में नजर आ रहे हैं और दर्शकों द्वारा काफी सराहे भी जा रहे हैं।