मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। ‘द लंचबॉक्स’ से मशहूर हुए अभिनेता रितेश बत्रा को अमेरिकी फिल्म निर्देशक जेम्स आइवरी से हाथ मिलाने का मौका मिला।
आइवरी की 1965 की फिल्म ‘शेक्सपियर वल्लाह’ देखने के बाद बत्रा ने आइवरी से गर्मजोशी से हाथ मिलाया।
बत्रा ने न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में अपने अनुभवों को साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, “मैं ज्यादा नहीं फेकूंगा, लेकिन आद मैंने ‘शेक्सपियर वल्लाह’ देखी और इसके बाद जेम्स इवोरी से हाथ मिलाने का मौका मिला। मुझे यह फिल्म बहुत पसंद आई।”
‘शेक्सपियर वल्लाह’ भारत में अंग्रेजी कलाकारों की थिएटर मंडली की कहानी है।