नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय फैशन डिजाइनर रितु बेरी को उज्बेकिस्तान के पर्यटन मंत्रालय द्वारा भारत में उज्बेकिस्तान के सांस्कृतिक व पर्यटन एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है।
यह उनके द्वारा अपनी फैशन लाइन में दोनों देशों की संस्कृतियों का संयोजन करने में योगदान देने के सम्मान के तौर पर है।
बेरी ने एक बयान में कहा, “मैं उज्बेकिस्तान के गौरव को प्रस्तुत करने और दोनों देशों के बीच संपर्क की कड़ी बनाने को लेकर खुशी और सम्मानित महसूस कर रही हूं। दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों को गहरा करने का मेरा प्रयास होगा।”
वह इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली भारतीय हैं।
भारत में उज्बेकिस्तान के राजदूत फरहोद आरजिएव ने कहा कि बेरी को उज्बेकिस्तान के सांस्कृतिक और पर्यटन एंबेसडर के रूप में नियुक्त करना खुशी की बात है।