भोपाल। रिटायर्ड IAS अफसर व अपर मुख्य सचिव रहे मनोज श्रीवास्तव मध्य प्रदेश के नए राज्य निर्वाचन आयुक्त होंगे। राज्य सरकार ने उसकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
निवर्तमान चुनाव आयुक्त रहे बसंत प्रताप सिंह का 6 माह का अतिरिक्त कार्यकाल 31 दिसंबर पूरा हुआ। ऐसे में राज्य सरकार ने मनोज श्रीवास्तव को निर्वाचन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है। वे एक जनवरी से अपना कार्यभार संभालेंगे। मनोज श्रीवास्तव फिलहाल प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के सदस्य के तौर पर काम कर रहे थे।
नई नियुक्ति पर जाने से पहले उन्होंने मंगलवार को ही इस पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार नए निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति 6 वर्ष या 66 वर्ष की आयु पूर्ण होने, जो भी पहले हो तक की अवधि के लिए होगी। इस पद पर पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा और रिटायर्ड एसीएस मलय श्रीवास्तव की भी दावेदारी थी।