नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को यहां एक समारोह में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय अभियान को हरी झंडी दिखाई। बीएसएफ के ‘स्वच्छ भारत, स्वच्छ हिमालय’ अभियान का संचालन 12 अक्टूबर से 23 नवंबर तक किया जाएगा।
रिजिजू ने स्वर्ण जयंती आरोहण के एक हिस्से के रूप में इस कार्य को शुरू करने पर बीएसएफ की सराहना की और कहा कि “स्वच्छता हम सभी के लिए जीवन का एक रास्ता बन जाए, इसके पहले बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाए जाने की जरूरत है।”
रिजिजू ने कहा कि उन्होंने जिन देशों की यात्राएं की हैं, उनमें से ज्यादातर देशों के समाजों और वहां के लोगों के लिए स्वच्छता एक अंदरूनी हिस्सा है। “लेकिन अपने देश में स्वच्छता, अनुशासन और व्यवस्था के मोर्चे पर अभी काफी कुछ किए जाने की जरूरत है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तक को लाल किले के प्राचीर से इसे एक आम अभियान के रूप में शुरू करने की आवश्यकता को रेखांकित करने लिए मजबूर होना पड़ा।
रिजिजू ने उम्मीद जताई कि बीएसएफ का स्वच्छ हिमालय जागरूकता अभियान देश के कोने-कोने में स्वच्छता के महान संदेश को भेजने में समर्थ होगा।
इस अवसर पर बीएसएफ के महानिदेशक बी.के. पाठक ने कहा कि बीएसएफ के ‘स्वच्छ भारत, स्वच्छ हिमालय’ अभियान का संचालन 12 अक्टूबर से 23 नवंबर, 2015 तक किया जाएगा और इसमें साइकिल चलाने, व्हाइट वाटर राफ्टिंग और गढ़वाल के हिमालय में ट्रैकिंग अभियान शामिल है।