नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को अभ्यास कर रहे खिलाड़ी उस समय हैरान हो गए जब नवनियुक्त खेल मंत्री किरन रिजिजू ने सुबह-सुबह जोगिंग में उनका साथ दिया।
रिजिजू खेल परिसर में सुविधाओं का जायजा लेने स्टेडियम पहुंचे थे।
खेल मंत्री ने इस दौरान खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से बात की और उनसे देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सुझाव मांगे।
खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने इस अनऔपचारिक वार्तालाप में खेल मंत्री से अपने विचार साझा किए।
वार्मअप करने के बाद मंत्री ने भाला फेंके पर अपने हाथ आजमाए। इसके बाद उन्होंने स्टेडियम में खिलाड़ियों के साथ ही सुबह का नाश्ता किया।
नाश्ते के टेबल पर रिजिजू ने जिमनास्टिक के खिलाड़ियों से इंदिरा गांधी स्टेडियम में उनके हाल ही में खत्म हुए शिविर के बारे में जानकारी ली।