ईटानगर, 30 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। अरुणाचल में बाढ़ के कारण तीन लाख लोग प्रभावित हैं।
रिजिजू के साथ मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उप मुख्यमंत्री चौना मेन ने भी अरुणाचल के लोहित, नामासी और चांगलांग इलाकों का हवाई दौरा किया।
तीनों जिलों में बाढ़ के कारण विस्थापित हुए लोगों के लिए 80 राहत शिविर लगाए गए हैं।
नामासी में 3,500 हेक्टेयर फसल बाढ़ में डूब गई है और इसके अलावा सड़कें और पुल तथा दूरसंचार अवसंरचनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं।
नामासी में बाढ़ की समीक्षा के लिए हुई बैठक में मुख्यमंत्री खांडू ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) से बाढ़ राहत के लिए राशि तत्काल आपदा प्रबंधन विभाग को भेज दिया गया है, जहां से इसे बाढ़ग्रस्त जिलों में वितरित कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव शकुंतला गैमलिन को भी निर्देश दिए, जो तत्काल राहत एवं पुनर्वास कार्यक्रम की निगरानी के लिए हवाई दौरे पर मुख्यमंत्री के साथ ही थीं।
उन्होंने नामासी के उपायुक्त आर. के. शर्मा को भी बाढ़ग्रस्त इलाकों में शिविरों में रह रहे लोगों के लिए राशन की कमी की पूर्ति के लिए उचित उपाय करने के निर्देश दिए।