मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को जोरदार लिवाली से गुलजार रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांक ऐतिहासिक ऊंचाइयों को छूने के बाद रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुए।
बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40,308.90 के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद कारोबार के आखिर में पिछले सत्र से 553.42 अंकों यानी 1.39 फीसदी तेजी के साथ 40,267.62 पर बंद हुआ, जोकि रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर रहा। एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचे स्तर 12,103.05 से फिसलकर बीते सत्र से 165.75 अंकों यानी 1.39 फीसदी तेजी के साथ 12,088.55 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 92.66 अंकों की मजबूती के साथ 39,806.86 पर खुला और 553.42 अंकों यानी 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 40,267.62 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 40,308.90 के ऊपरी और 39,711.02 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 30.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,953.75 पर खुला और 165.75 अंकों यानी 1.39 फीसदी तेजी के साथ 12,088.55 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 12,103.05 के ऊपरी और 11,920.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 136.31 अंकों यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 15,232.49 पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप सूचकांक 71.38 अंकों यानी 0.48 फीसदी तेजी के साथ 14,938.42 पर बंद हुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में ऑटो (1.93 फीसदी), ऊर्जा (1.83 फीसदी), उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तु एवं सेवाएं (1.80 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (1.78 फीसदी) और धातु (1.77 फीसदी) शामिल रहे।