नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को वापस भारत लाने की चुनौती दी।
राहुल ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, “मैं प्रधानमंत्री से ललित मोदी को वापस भारत लाने के लिए कह रहा हूं। यह उनके (मोदी) लिए एक बड़ा मौका है। ललित मोदी को वापस लाएं और भारतीय क्रिकेट के सारे घोटालों को साफ करें।”
उन्होंने कहा, “मैं यहां इस देश को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से बचाने के लिए हूं। मैं यहां देश को नरेंद्र मोदी से बचाने के लिए हूं।”
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, “मैं मोदी जी से यह कहना चाहता हूं कि युवा धीरे-धीरे साठगांठ (काला धन व राजनीति के बीच) को समझ रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री में जरा भी दम नहीं है।
केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस सदस्यों के एक प्रदर्शन में शामिल होने से पहले राहुल ने कहा, “उनसे चुनाव हारने के बाद मुझे लगा था कि वे (मोदी) एक कद्दावर व्यक्ति हैं। लेकिन अब मुझे लगता है कि ऐसा नहीं है।”