नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां स्थित नेपाली दूतावास जाकर नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में हुई मौतों पर अपनी शोक संवेदना जाहिर की।
नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां स्थित नेपाली दूतावास जाकर नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में हुई मौतों पर अपनी शोक संवेदना जाहिर की।
राहुल ने अतिथि पुस्तिका में लिखा, “पिछले सप्ताह के दौरान दुनिया ने देखा कि नेपाल में भयानक त्रासदी घटी। कुछ जख्म कभी नहीं भरेंगे, लेकिन चूंकि नेपाल के सामने पुनर्निर्माण का कठिन काम है, लिहाजा भारत के लोग पूरी क्षमता और भावना के साथ आपके साथ खड़े हैं।”
राहुल ने लिखा है, “आने वाले वर्षो में हम एक अधिक मजबूत, अधिक समृद्ध, और यहां तक कि अधिक सुंदर नेपाल का दर्शन करेंगे, जिसकी आत्मा मौजूदा त्रासदी से ऊबर उठ चुकी होगी और वह पूरी दुनिया को प्रेरणा देगी।”
राहुल ने नेपाल के नए राजदूत दीप कुमार उपाध्याय से भी मुलाकात की।
राहुल ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, “मैं नेपाल की जनता के प्रति अपना समर्थन जाहिर करना चाहता था। कांग्रेस कुछ मदद का समन्वय कर रही है।”
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 25 अप्रैल को आए 7.9 तीव्रता वाले भूकंप में 6,100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, और 10,000 से लोग घायल हो गए हैं।
मृतकों की संख्या हालांकि लगातार बढ़ रही है, और इस बीच कई देशों की ओर से राहत और बचाव कार्य भी किए जा रहे हैं। इसमें भारत भी शामिल है।