नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष की नेता और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के उन पर किये गये कटाक्ष का करारा जवाब हुए कहा है कि सिंह भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से कहीं बेहतर उम्मीदवार हैं।
सिंह ने भारतीय जनता पार्टी में वरिष्ठ नेताओं के बीच कथित विवादों पर तंज कसते हुए कहा था कि स्वराज की भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से कहीं अधिक स्वीकार्यता है। उन्होंने कहा था कि स्वराज की पार्टी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तरह मान्यता है, लेकिन अब भाजपा नहीं है, केवल मोदी ही हैं।
इस पर स्वराज ने पलटवार करते हुए कहा कि सिंह भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से कहीं बेहतर उम्मीदवार हैं। सिंह ने उनकी इस टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा है कि इसका मतलब यह है कि स्वराज मानती हैं कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन दोबारा सत्ता में आ रहा है।
समझा जाता है कि सिंह ने भाजपा में कुछ फैसलों को लेकर स्वराज और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली के बीच हुए कथित टिप्पणियों को हवा देने की कोशिश के तहत स्वराज के बारे में बयान दिया था।