नई दिल्ली, 26 फरवरी – कांग्रेस की अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (सीडब्ल्यूसी) की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को यहां राहुल गांधी के बिना शुरू हुई। नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर 23 फरवरी से दिल्ली में हुई हिंसक झड़पों में जान गंवाने वाले सभी लोगों की याद में पार्टी के नेताओं ने दो मिनट का मौन रखा।
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, “सीडब्ल्यूसी ने उन लोगों की याद में मौन रखा, जिन्होंने दिल्ली हिंसा में अपना जीवन गंवा दिया।”
पार्टी सांप्रदायिक सद्भाव को उजागर करते हुए ‘सद्भावना मार्च’ निकालेगी। यह 30 जनवरी मार्ग तक जाएगी जहां महात्मा गांधी शहीद हुए थे।
कांग्रेस ने मंगलवार को शांति की अपील की और कहा कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता यहां शांति बनाए रखने में मदद करेगा। चार दिनों में हिंसा में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है।
सीडब्ल्यूसी के दिल्ली हिंसा पर एक विस्तृत बयान जारी करने की संभावना है।