नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना फाउंडेशन (एनएफसीएच) की ओर से दिए जाने वाले राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना पुरस्कार-2015 के लिए सांप्रदायिक सद्भावना और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान करने के लिए पात्र व्यक्तियों एवं संगठनों से नामांकन आमंत्रित किए गए हैं।
राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना पुरस्कार-2015 में व्यक्तिगत श्रेणी में पांच लाख रुपये की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र तथा संगठनों की श्रेणी में 10 लाख रुपये नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। पात्र व्यक्तियों का पिछले 10 वर्ष की अवधि में योगदान तथा संगठनों का पिछले पांच वर्ष की अवधि में योगदान का मूल्यांकन किया जाएगा।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सक्षम प्रस्तावकों की ओर से ये नामांकन सचिव, राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना फाउंडेशन (एनएफसीएच), 9वीं मंजिल, सी विंग, लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली-110003 को 30 जून, 2015 तक भेजे जा सकते हैं। अन्य विस्तृत विवरण फाउंडेशन की वेबसाइट अथवा फाउंडेशन के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।