Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » प्रशासन » राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगी शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगी शपथ

January 22, 2015 7:14 pm by: Category: प्रशासन Comments Off on राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगी शपथ A+ / A-

45_big (1)भोपाल-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मध्यप्रदेश में विभिन्न गतिविधियाँ होंगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सामान्य प्रशासन विभाग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के एक दिन पूर्व 24 जनवरी को सभी शासकीय विभाग, कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान में शपथ दिलवाए जाने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन रविवार होने से 24 जनवरी को शपथ के निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विशेष रूप से युवाओं को गतिविधियों में शामिल करने का कहा गया है। आयोग ने विद्यालयों और महाविद्यालयों के अलावा रेलवे को भी प्रचार-प्रसार में भागीदार बनाया है।

शपथ का प्रारूप

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली जाने वाली शपथ इस प्रकार रहेगी:- ‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे’।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगी शपथ Reviewed by on . भोपाल-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मध्यप्रदेश में विभिन्न गतिविधियाँ होंगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सामान्य प्रशासन विभाग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जन भोपाल-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मध्यप्रदेश में विभिन्न गतिविधियाँ होंगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सामान्य प्रशासन विभाग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जन Rating: 0
scroll to top