नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय बास्केटबाल महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष के. गोविंदराज ने हाल ही में संपन्न हुए एफआईबीए एशिया चैलेंज में शानदार प्रदर्शन करने वाली राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लिए पांच लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की है।
भारत ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन, जॉर्डन और चीनी ताइपे जैसी शीर्ष टीमों को मात दी और सातवां स्थान हासिल किया।
भारतीय पुरुष टीम द्वारा एशियाई स्तर पर यह 1989 के बाद सबसे अच्छा प्रदर्शन है। 1989 में भारत ने एफआईबीए चैम्पिनशिप में छठा स्थान हासिल किया था।
व्यक्तिगत प्रदर्शन में भारत के तीन खिलाड़ियों अमृतपाल सिंह, अमज्योत सिंह और विशेष भृगुवंशी ने एशिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अपने रुतबे को बचाए रखा है।
गोविंदराज ने एक बयान में कहा, “एशिया में शीर्ष सात में पहुंचना बड़ी उपलब्धि है, खासकर हालात और विपक्षियों को देखते हुए। हमने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली तीन टीमों को हराया।”
उन्होंने कहा, “नकद पुरस्कार हमारे खिलाड़ियों के लिए एक छोटा सा प्रोत्साहन है। उन्होंने भारतीय झंडे को ऊंचा रखा है। यह खिलाड़ियों द्वारा किए गए समर्पण का नतीजा है।”
टीम के प्रदर्शन पर कोच सत प्रकाश ने कहा, “भारतीय टीम को एफआईबी के अध्यक्ष होरासियो मुराटोरे एवं अन्य खिलाड़ियों से काफी प्रशंसा मिली है।”