Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » राष्ट्रीय खेल : तैयारियां पूरी, उद्घाटन आज

राष्ट्रीय खेल : तैयारियां पूरी, उद्घाटन आज

तिरुवनंतपुरम, 31 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में 35वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन शनिवार को होगा। इन खेलों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब अगले दो हफ्तों तक भारतीय एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास करेंगे।

राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह ग्रीन फील्ड स्टेडियम में होगा। क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर को समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

राजधानी के बाहरी क्षेत्र में नए निर्मित हुए इस स्टेडियम में 40,000 से ज्यादा दर्शकों के बैठने की क्षमता है। खेल प्रतियोगिताएं रविवार से शुरु होंगी और यह पहली बार है जब राष्ट्रीय खेलों का आयोजन एक से ज्यादा जिले में आयोजित किया जाना है।

खेलों का आयोजन राज्य के सात जिलों के 30 विभिन्न स्थानों पर होना है जबकि इसकी समाप्ति 14 फरवरी को होगी।

खेलों के आयोजन से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, यह सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक है जहां करीब 10,000 एथलीट हिस्सा लेंगे। साथ ही करीब 2,500 पत्रकार इन खेलों को कवर करने के लिए यहां पहुंचेंगे।

खेल आयोजन के मुख्य आयुक्त जैकब पूनोस और उनकी टीम इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पिछले कई हफ्तों और महीनों से लगातार यहां काम कर रही है।

इस खेल आयोजन में करीब 611 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसमें से करीब 456.50 करोड़ रुपये केवल खेल के लिए मूलभूत संरचना तैयार करने में लगे हैं।

देश भर से इस आयोजन में हिस्सा लेने आ रहे एथलीटों के लिए तैयार खेल गांव भी यहां आकर्षण का एक मुख्य केंद्र होगा, जहां करीब 5,000 एथलीटों, कोच और अधिकारियों के रहने की व्यवस्था की गई है। खेल गांव में बनाई गईं 365 घरेलू इकाईयों में तीन स्टार होटल की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

राष्ट्रीय खेल : तैयारियां पूरी, उद्घाटन आज Reviewed by on . तिरुवनंतपुरम, 31 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में 35वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन शनिवार को होगा। इन खेलों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब अगले दो हफ्तों तक भारती तिरुवनंतपुरम, 31 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में 35वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन शनिवार को होगा। इन खेलों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब अगले दो हफ्तों तक भारती Rating:
scroll to top