रायपुर, 2 फरवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय खेल में अपना पहला सोना जीत लिया है। अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टर रुस्तम सारंग ने केरल में चल रहे 35वें राष्ट्रीय खेल में सोमवार को सोना जीता।
62 किग्रा वजन वर्ग में रुस्तम ने 114 किग्रा स्नैच और 147 किग्रा क्लीन एंड जर्क के साथ कुल 260 किग्रा वजन उठाया। रुस्तम ने इससे पहले 2007 में गुवाहाटी में आयोजित 33वें राष्ट्रीय खेल में रजत जीता था। सर्विसेस के स्वप्निल ने 258 किग्रा के साथ रजत और ओडिशा के सुशांत ने 257 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पर कब्जा किया।
छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ ने राष्ट्रीय खेल में पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 1.5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। प्रदेश की ओर से 69 किग्रा वजन वर्ग में जगदीश विश्वकर्मा अपना दमखम दिखाएंगे। वहीं अजयदीप सारंग मंगलवार को 77 किग्रा वजन वर्ग में उतरेंगे। पदक जीतने के बाद रुस्तम ने कहा कि उन्हें पहले से ही पदक जीतने की उम्मीद थी। चोटिल होने के बाद भी वे यहां आए और पदक जीता।