Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » राष्ट्रीय खेलों के विजेताओं के लिए असम ने इनामी राशि बढ़ाई

राष्ट्रीय खेलों के विजेताओं के लिए असम ने इनामी राशि बढ़ाई

दीसपुर/कोलकाता, 28 जनवरी (आईएएनएस)। केरल की मेजबानी में होने वाले आगामी राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए असम ने इनामी राशि बढ़ाने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने बुधवार को यह घोषणा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक वक्तव्य के अनुसार, “आगामी 35वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को क्रमश: पांच लाख रुपये, तीन लाख रुपये और दो लाख रुपये इनामी राशि के तौर पर प्रदान किए जाएंगे।”

इससे पहले यह राशि क्रमश: तीन लाख रुपये, दो लाख रुपये और एक लाख रुपये थी।

असम 31 जनवरी से केरल में शुरू हो रहे 35वें राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने के लिए 270 सदस्यी दल भेजेगा।

असम ओलम्पिक संघ (एओए) के अध्यक्ष गोगोई ने खिलाड़ियों को राज्य की ओर से पूरा समर्थन होने का आश्वासन भी दिया।

एओए के महासचिव रकिबुल हुसैन ने कहा कि असम ने राष्ट्रीय खेलों के लिए जमकर तैयारी की है और 10 से 12 स्वर्ण पदक सहित 40 से 50 पदक आने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने यात्रा एवं प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय खेलों के दौरान 10 दिनों के लिए हर खिलाड़ी को 600 रुपये प्रति दिन के हिसाब से भत्ता दिए जाने की घोषणा भी की।

इसके अलावा एओए ने राज्य के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को अलग से एक लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है।

राष्ट्रीय खेलों के विजेताओं के लिए असम ने इनामी राशि बढ़ाई Reviewed by on . दीसपुर/कोलकाता, 28 जनवरी (आईएएनएस)। केरल की मेजबानी में होने वाले आगामी राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए असम ने इनामी राशि बढ़ाने की घोषणा की है दीसपुर/कोलकाता, 28 जनवरी (आईएएनएस)। केरल की मेजबानी में होने वाले आगामी राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए असम ने इनामी राशि बढ़ाने की घोषणा की है Rating:
scroll to top