तिरुवनंतपुरम, 11 फरवरी (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बुधवार को कहा कि जारी 35वें राष्ट्रीय खेलों का लेखा-परीक्षण 45 दिनों में पूरा हो जाएगा।
चांडी के अनुसार स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग शनिवार को खेलों के समापन के बाद अपनी जांच शुरू करेगी।
चांडी ने मंत्रिमंडल की होने वाली साप्ताहिक बैठक के बाद कहा, “प्रत्येक पहलू की जांच की जाएगी।”
गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता मोहनलाल के बैंड लालीसोम द्वारा उद्घाटन समारोह में प्रस्तुत कार्यक्रम के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद आयोजकों पर सवाल उठे।
कड़ी आलोचनाओं के बाद मोहनलाल ने शो के लिए भुगतान किए गए 1.63 करोड़ रुपये लौटा दिए।
चांडी ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि शो के बाद मेरा मोहनलाल के घर जाना गलत था। हमने उन्हें कार्यक्रम के लिए प्रस्ताव दिया था। बाद में हुई आलोचनाओं से वह बेदह दुखी हुए और इसलिए मुझे लगा कि उनसे मिलने जाना चाहिए था।”
चांडी ने राष्ट्रीय खेल के आयोजन को सफल बताते हुए कहा कि अभी तक किसी भी एथलीट या खेल अधिकारी ने सुविधाओं की कमी को लेकर कोई शिकायत नहीं की है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि खेल के बाद सभी आयोजन स्थल आम आदमी के लिए भी खुले रहेंगे। चांडी ने कहा कि इसके लिए पूरी योजना बनाई जाएगी ताकि जनता भी इन खेल स्थलों का फायदा उठा सके।
चांडी के मुताबिक खेल का समापन समारोह शानदार होगा लेकिन इसे तय खर्च सीमा में ही संपन्न किया जाएगा।