नई दिल्ली, 4 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने गणेश चतुर्थी त्योहार की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है।
राष्ट्रपति ने कहा, “भगवान गणेश विद्या, ज्ञान एवं समृद्धि के देवता हैं और वह हमारे राष्ट्र की प्रगति एवं समृद्धि की राह में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करेंगे। भगवान गणेश का आशीर्वाद हम सबको प्राप्त हो और वह हमें प्रसन्नता और संपन्नता प्रदान करें। आइए, इस पावन दिन पर हम अपने को एक मजबूत और जीवंत राष्ट्र को समर्पित कर दें।”
वहीं उपराष्ट्रपति ने कहा, “मैं गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भगवान गणेश हमारे देश में बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि गणेश उत्सव हमारे देश में शांति, सद्भाव और खुशहाली लेकर आए।”