नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति और उनके कार्यालय के कर्मचारियों ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के एक छोटे से गांव नाडियाड में हुआ था।
देश की आजादी के बाद उन्होंने भारतीय संघ में रियासतों के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वर्ष 1991 में उन्हें देश के प्रति अपनी सेवाओं के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
वह देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे। उन्हें भारत के लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है।