नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आस्ट्रेलियन ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीतने वाले भारत के दिग्गज टेनिस स्टार लिएंडर पेस को बधाई दी है।
पेस ने अपनी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ फ्रांस की क्रिस्टिना लादेनोविक और कनाडा के डेनियल नेस्टर को सीधे सेटों में हराकर आस्ट्रेलियन ओपन का मिश्रित युगल वर्ग खिताब जीता।
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, “लिएंडर पेस की सफलता पर हमें गर्व है। उन्होंने हमारा सिर ऊंचा रखने का क्रम जारी रखा है। हम हिंगिस के साथ उनकी आस्ट्रेलियन ओपन में मिली सफलता पर बधाई देते हैं।”
राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा है, “पेस को मिश्रित युगल खिताब जीतने पर हार्दिक बधाई।”
41 साल के पेस का के करियर का यह 15वां ग्रैंडस्लैम खिताब है। यह उनका सातवां मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब है। हिंगिस के साथ पेस का यह पहला खिताब है।
पेस ने पुरुष युगल वर्ग में आठ और मिश्रित युगल वर्ग में सात खिताब जीते हैं। पुरुष वर्ग में पेस ने भारत के महेश भूपति के साथ तीन खिताब हासिल किए हैं। मिश्रित युगल में पेस ने सबसे अधिक तीन खिताब जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ जीते हैं।