नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को अफ्रीकी देश साओ टोमे एंड प्रिसिपे के राष्ट्रीय दिवस पर वहां की सरकार तथा जनता को शुभकामनाएं दीं।
साओ टोमे एंड प्रिसिपे के राष्ट्रपति मैनुएल पिंटो दा कोस्टा को भेजे अपने शुभकामना संदेश में प्रणब ने लिखा, “मेरी सरकार, भारत की जनता और मेरी तरफ से मुझे साओ टोमे एंड प्रिसिपे गणराज्य की सरकार, जनता तथा आपको राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हर्ष का अनुभव हो रहा है।”
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध मधुर तथा दोस्ताना हैं। प्रणब ने कहा, “मुझे भरोसा है कि हमारे द्विपक्षीय संबंध आने वाले सालों में हमारे देश के लोगों के साझा लाभ के लिए मजबूत होंगे।”
राष्ट्रपति ने कहा, “आपके निजी स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती तथा साओ टोमे एंड प्रिसिपे गणराज्य के मित्रवत लोगों की तरक्की तथा समृद्धि के लिए हमारी शुभकामनाएं स्वीकार करें।”
अफ्रीका के सबसे छोटे देश साओ टोमे एंड प्रिसिपे को 12 जुलाई, 1975 में पुर्तगाल से आजादी मिली थी।