नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को मोंटेनेग्रो की सरकार और वहां के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मोंटेनेग्रो के राष्ट्रपति फिलिप वुजानोविक को भेजे गए अपने संदेश में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, “भारत की सरकार, यहां की जनता और स्वयं अपनी ओर से आपको और मोंटेनेग्रो के व्यवहारकुशल लोगों को आपके देश के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए मुझे खुशी हो रही है।”
आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, राष्ट्रपति ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा, “भारत और मोंटेनेग्रो के बीच सौहार्द्रपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। मुझे भरोसा है कि आने वाले सालों में हमारे पारस्परिक लाभ के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग जारी रहेंगे।”
उन्होंने कहा, “अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए और मोंटेनेग्रो के मैत्रीपूर्ण लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए कृपया आप मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।”
13 जुलाई, 1878 को बर्लिन कांग्रेस ने मोंटेनेग्रो को दुनिया के 27वें स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी थी।
मोंटेनेग्रो में 13 जुलाई को राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है, यह स्वतंत्रता दिवस से अलग होता है। यहां पर 21 मई को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाता है।