नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान बुद्ध की प्रेम, भातृत्व और अहिंसा की शिक्षाओं से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
बुद्ध पूर्णिमा सोमवार को मनाई जाएगी।
राष्ट्रपति ने एक संदेश में कहा, “बुद्ध पूर्णिमा के आनंदमय अवसर पर मैं देशवासियों और विश्व भर के बौद्ध धर्म अनुयायियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।”
उन्होंने कहा, “भगवान बुद्ध की सार्वभौमिक भातृत्व, प्रेम, क्षमा, अहिंसा की शिक्षाएं हमारे देशवासियों और पूरे विश्व को शांति, अहिंसा और मैत्री की राह में लगातार प्रगति के लिए प्रेरित करें।”