नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बिहार के दिग्गज कांग्रेस नेता बालेश्वर राम के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है।
राष्ट्रपति ने बालेश्वर की पत्नी चिंता देवी को लिखे एक शोक संदेश में कहा, “मैं बालेश्वर राम के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं। वह वर्षो तक मेरे दोस्त व सहकर्मी रहे।”
उन्होंने कहा, “कृपाया मेरी हार्दिक शोक संवेदनाएं स्वीकार करें और उन्हें अपने परिवार के बाकी सदस्यों के समक्ष भी व्यक्त करें। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको और आपके परिवार के अन्य सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की हिम्मत दे।”
राष्ट्रपति ने कहा, “बालेश्वर राम ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन के दौरान विभिन्न क्षमताओं से राष्ट्र सेवा की। उन्होंने 60 और 70 के दशक में पांच बार बिहार विधानसभा सदस्य रहे और राज्य सरकार में मंत्री रहकर बिहार के लोगों विशेषकर कमजोर वर्गो के लोगों के कल्याण एवं विकास में अपार योगदान दिया।”