नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।
पोलियो उन्मूलन के सरकार के अभियान के तहत 18 जनवरी को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि भारत में साल 1995 से ही पल्स पोलियो अभियान का संचालन किया जा रहा है और साल 2011 में पोलियो का अंतिम मामला सामने आया था।
अगर किसी देश में लगातार तीन सालों तक पोलियो का कोई मामला सामने नहीं आता है, तो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा उस देश को पोलियो मुक्त घोषित किया जाता है।
भात तथा अन्य एशियाई देशों को 27 मार्च, 2014 को डब्ल्यूएचओ द्वारा पोलियो मुक्त घोषित किया गया है।
भारत के अलावा बांग्लादेश, भूटान, उत्तर कोरिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मालदीव तथा म्यांमार को पोलियो मुक्त देश घोषित किया जा चुका है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।