नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बुधवार को श्रमिक दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “श्रमिक दिवस के मौके पर हमारे सभी मेहनतकश श्रमिकों को शुभकामनाएं, महिलाओं और पुरुषों दोनों को। हम अपने अनगिनत श्रमिकों के धैर्य और समर्पण का जश्न मनाते हैं, जो हमारे देश के निर्माण का कार्य जारी रखे हुए हैं और एक बेहतर, और ज्यादा समृद्ध भारत के लिए नींव रखते हैं।”
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर श्रमिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “उन सभी श्रमिकों को मेरा सलाम जिन्होंने देश के सपनों को साकार किया।”
कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट में कहा गया, “देश के विकास में हमारे श्रमिकों द्वारा किए गए कार्यो को हम पहचानते हैं और उसका सम्मान करते हैं। हमारा उनसे वादा है कि हम हमेशा उनकी भलाई के लिए काम करते रहेंगे, इसलिए हमने ‘मनरेगा’ में कार्य दिवस को बढ़ाकर 100 से 150 दिन किया।”