नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र की सांस्कृति की झलक पेश करने वाले और राष्ट्र निर्माण में क्षेत्र के लोगों के ‘अमूल्य योगदान’ को प्रदर्शित करने वाले एक उत्सव का उद्घाटन किया।
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र की सांस्कृति की झलक पेश करने वाले और राष्ट्र निर्माण में क्षेत्र के लोगों के ‘अमूल्य योगदान’ को प्रदर्शित करने वाले एक उत्सव का उद्घाटन किया।
‘पूवरेत्तर के गीत एवं नृत्य’ का यहां आयोजन मेघालय सरकार ने किया है और उत्तर पूर्व परिषद ने इसे प्रायोजित किया है।
उद्घाटन के मौके पर मुखर्जी ने कहा, “उत्तर पूर्व के राज्य देश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। अपनी कम आबादी के बावजूद इन राज्यों ने देश में अतुलनीय योगदान दिया है।”
उन्होंने कहा, “क्षेत्र के लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय हिस्सेदारी दी है..गीत, नृत्य और संगीत क्षेत्र के लोगों की रोजाना की जिंदगी का हिस्सा है। क्षेत्र के लोग अपनी मेहमाननवाजी और शालीनता के लिए जाने जाते हैं।”
“उत्सव में भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र की समृद्ध, जातीय संस्कृति को दर्शाया गया है जिससे पूर्वोत्तर और देश के शेष हिस्से से साझेदारी जोड़ने में मदद मिलेगी।”